पाली| प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ पात्र व्यक्तियों देने के लिए नगर परिषद द्वारा बुधवार से 20 दिसंबर तक अभियान चलाकर आवेदन लिए जाएंगे। नगर परिषद चेयरमैन रेखा भाटी ने अधिकारियों को इस योजना में पात्रता रखने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन नगर परिषद के कार्यालय में कमरा संख्या 107-108 में लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों की तुरंत जांच कर पीएमवाई पाेर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।