कार की टक्कर से दंपती घायल, जोधपुर रेफर
जैतारण | रामपुरा मार्ग पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपती घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। पुलिस के अनुसार ढगलाराम पुत्र मुगनाराम निवासी भाकरवास प|ी रमादेवी के साथ रामपुरा की तरफ जा रहे थे। इस दाैरान सामने से आ रही बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में दंपती घायल हाे गए। घायलाें काे 108 की मदद से जैतारण के चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।