कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तत्कालीन प्रधानाचार्य ने `स्कूल के विकास के लिए पूर्व छात्र परिषद के नाम से वाट्स एप ग्रुप बनाया। इसके बाद विद्यालय के पूर्व छात्रों को जोड़कर विकास पर चर्चा शुरू की। इसके बाद भामाशाहों व ग्रामीणों से स्कूल के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया। पूर्व छात्रों ने सर्वप्रथम विद्यालय के पूर्व शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर ग्रुप का आगाज किया। इसके लिए तत्कालीन प्रधानाचार्य करणसिंह राजपुरोहित व पूरे स्टॉफ ने सहयोग किया था। ग्रुप के माध्यम से भामाशाहों की बैठक कर आगे आने का आह्वान किया। इसके बाद भामाशाह माणिक मूलचंद शाह आगे आए तथा बरामदे के आगे लोहे के शेड का निर्माण करवाया। वहीं पूर्व शिक्षक चोलाराम मेघवाल ने पीने के पानी पीने के लिए कैम्पर की व्यवस्था, स्कूल में सीसीटीवी कैमरे, टेबल-स्टूल सहित विद्यालय में विकास करवाया गया। भामाशाहों ने आगे भी स्कूल विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
जवाली | विद्यालय में लगाया गया टीनशेड एवं सीसीटीवी कैमरे। फोटो|भास्कर
भास्कर न्यूज | जवाली
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तत्कालीन प्रधानाचार्य ने `स्कूल के विकास के लिए पूर्व छात्र परिषद के नाम से वाट्स एप ग्रुप बनाया। इसके बाद विद्यालय के पूर्व छात्रों को जोड़कर विकास पर चर्चा शुरू की। इसके बाद भामाशाहों व ग्रामीणों से स्कूल के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया। पूर्व छात्रों ने सर्वप्रथम विद्यालय के पूर्व शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर ग्रुप का आगाज किया। इसके लिए तत्कालीन प्रधानाचार्य करणसिंह राजपुरोहित व पूरे स्टॉफ ने सहयोग किया था। ग्रुप के माध्यम से भामाशाहों की बैठक कर आगे आने का आह्वान किया। इसके बाद भामाशाह माणिक मूलचंद शाह आगे आए तथा बरामदे के आगे लोहे के शेड का निर्माण करवाया। वहीं पूर्व शिक्षक चोलाराम मेघवाल ने पीने के पानी पीने के लिए कैम्पर की व्यवस्था, स्कूल में सीसीटीवी कैमरे, टेबल-स्टूल सहित विद्यालय में विकास करवाया गया। भामाशाहों ने आगे भी स्कूल विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
स्कूल में 410 विद्यार्थी, 12 शिक्षक व 6 पद खाली
कार्यवाह प्रधानाचार्य जितेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वर्तमान में 410 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। वहीं 12 शिक्षक कार्यरत है। पंचायत सहायक 2, बीएड प्रशिक्षु 3 है। वही प्रधानाचार्य, व्याख्याता 1, अध्यापक लेवल-2 एक, यूडीसी 1, एलडीसी 1, चतुर्थ कर्मचारी 1 पद रिक्त है। इसके बावजूद भी वैकल्पिक व्यवस्था के साथ स्कूल सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
स्कूल के प्रत्येक कमरे के आगे कैम्पर की व्यवस्था
भामाशाह पूर्व शिक्षक चोलाराम के सहयोग से पानी की व्यवस्था के लिए कैम्पर दिए गए। यह हर कमरे के आगे पेयजल की व्यवस्था के लिए रखे गए। भामाशाह माणिक शाह ने प्रार्थना सभा के लिए खुले आसमान से बचाव के लिए लोहे का शेड, 100 कुर्सी, पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह मेड़तिया द्वारा 11 कुर्सी, ग्रामीणों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे,टेबल-स्टूल, एलईडी टीवी आदि लगाए गए। इनमें सरपंच मदनराज जैन,उपसरपंच जसवंतसिंह मेड़तिया,एसडीएमसी,एसएमसी कमेटी के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने सहयोग दिया।