रानी नगर पालिका अध्यक्ष घीसूलाल चौधरी ने स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को ई-मेल भेजकर 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली मंडल बैठक करवाने की मांग की। जबकि अधिशासी अधिकारी ने यह बैठक स्थगित कर दी है। नगरपालिका अध्यक्ष घीसूलाल चौधरी ने स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल सहित विभाग के निदेशक सहित विभिन्न आला अधिकारियों को मेल व पत्र भेजकर बताया कि 4 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नगरपालिका मंडल की बैठक अधिशासी अधिकारी प्रतापसिंह भाटी ने बिना ठोस वजह के स्थगित कर दी है, जिसकी जानकारी अध्यक्ष को भी नहीे है। वहीं अधिशासी अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर बैठक स्थगित करने का कारण अध्यक्ष की आज्ञा से बताया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा पूर्व में भी 17 अक्टूबर व 18 नवम्बर को बिना ठोस वजह के बैठक को स्थगित कर दी थी। उन्होंने पत्र में बताया कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन की सम्पूर्ण अाैपचारिकता पूरी कर निर्णित निविदाओं का विक्रय एक नवम्बर को बिना किसी कारण के रोक दी गई। इस पर बार-बार ईओ को लिखित में देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर हठधर्मिता व किसी साजिश के तहत जनप्रतिनिधियों की भावनाओं की अवहेलना कर ठेस पहुंचा रहे हैं। वहीं विकास कार्यों में रोड़ा अटका कर जनहित में आक्रोश उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई कर 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक को हर हाल में आहुत करवाने की मांग की, ताकि निकाय एवं जनहित में महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन व निर्णय हो सके। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी के माेबाइल पर काॅल किया गया, लेकिन उन्हाेंने फाेन रिसीव नहीं किया।