बांगड़ स्कूल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय अमृता हाट मेले में दूसरे दिन शहवासियों के साथ-साथ गांवों से भी लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचे। महिला व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि 12 से 16 फरवरी तक आयोजित हो रहे मेले दूसरे दिन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए हाट में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की 65 स्टाल्स लगाई जा चुकी है। मेले में जिले भर से काफी संख्या में लोग पहुंचे व जमकर खरीददारी की। ग्राहकों द्वारा न्यूनतम 200 रुपये मूल्य की सामग्री की खरीददारी पर कूपन जारी करने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि लॉटरी द्वारा कूपन निकाल कर एक विजेता ग्राहक को 500 रुपये की सामग्री की खरीददारी विभाग के स्तर से निशुल्क करवाई जाती है। मेले में लक्की ड्रा में प्रथम ईनामी कूपन विजेता लक्षित कुमार मेला आयोजन अवधि के दौरान समूह की स्टाल्स से 500 रुपये की निशुल्क खरीददारी भी की। मेले में फूड कोर्ट की सुविधा है। जिसमें पानी-पुडी, चाट-मसाला,दाल के पकौड़े,आईसक्रीम व अन्य चटपटे खाद्य पदार्थ उपलब्ध है। इस मौके पर महिलाओं व मेले में खरीददारी करने आई महिलाओं ने गायन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।