गुंदोज | निकटवर्ती बाला गांव की गौरी भाकरी पर आशापुरा माताजी व ब्रह्मलीन महंत पूनमपुरी महाराज का मेला 18 फरवरी को भरेगा ट्रस्ट कमेटी के लक्ष्मणसिंह गिरवर व पुजारी नारायण भारती ने बताया कि बाला स्थित मां आशापुरा माता गौरी भाकरी पर ब्रह्मलीन संत महंत पूनमपुरी महाराज मंदिर पर 17 फरवरी को भजन संध्या का आयोजन होगा तथा 18 फरवरी को मेला व महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। आयोजन की तैयारियां जारी है।