ग्राम पंचायत निमाज के युवाओं में इन दिनों पौधरोपण को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। कस्बे के ही पीयूष पाराशर ने बताया कि युवाओं ने बारिश के मौसम में निमाज से बर की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों तरफ 200 पौधे लगाने का जिम्मा लिया। युवाओं ने एक टीम बनाकर कस्बे के भामाशाह से संपर्क कर दो सौ पौधे एवं ट्री गार्ड की व्यवस्था कर पौधरोपण शुरू किया। रविवार को सरपंच गोवर्धनलाल बावरी एवं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गिरधरगोपाल के सानिध्य में पौधरोपण का कार्य शुरू किया। कस्बे के दानदाता भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। रविवार को युवाओं एवं संकल्प की उड़ान के सहयोग से बस स्टैंड से लेकर खेड़ा रोड तक पचास पौधे लगाकर ट्री गार्ड लगाए गए। पौधों की व्यवस्था कस्बे के ही समाजसेवी रायचंद कुमावत ने की। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष पारसमल जैन, डॉक्टर राजबंधु बिड़ला, कानाराम चौधरी, घनश्याम गाैड़, माधवसिंह, सुरेंद्रसिंह, करण वर्मा, राजवीर सोनी, तिलोक वैष्णव, योगेश, कमलेश सोनी, शक्ति वर्मा, रवि गुर्जर, अभिषेक सिंगला, रोशन आदि मौजूद रहे।
निमाज | कस्बे में पौधरोपण करते युवा एवं जनप्रतिनिधि।
संरक्षण का लिया संकल्प
घाणेराव | कस्बे में रविवार को युवाओं ने मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फल एवं छायादार पौधे लगाकर इनको बचाने का संकल्प लिया है। इस दौरान मनोहरसिंह परिहार,सिद्धार्थ आदिवाल,ललित चौहान,रोहित आदिवाल हेमंत कुमार आदि उपस्थित थे।
चौपडा | दैनिक भास्कर के अभियान से प्रेरित होकर गांव के मार्केट में रविवार को योगाचार्य ओमप्रकाश प्रजापति के जन्मदिन के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मदनसिंह राजपुरोहित, पोलाराम जाट, मोहनलाल गुर्जर, जयेश प्रजापति,नत्थूराम प्रजापत,लक्ष्मण सैन व तेजाराम सैन मौजूद रहे।