मौलासर | मौलासर थाने में मौलासर थाने के एएसआई चुन्नीलाल कुमावत की प्रेरणा से धनकोली सरपंच प्रतिनिधी एवं समाजसेवी मुश्ताक खां द्वारा प्याऊ का निर्माण करवाया जा रहा है। कुछ दिनों में ही आमजन व मौलासर थाने सहित सामने उप पंजीयन कार्यालय के कर्मचारी व आने वाले लोग भी ठंडे पानी का लाभ ले सकेंगे। इस प्याऊ पर फ्लोराइड मुक्त साफ एवं ठंडे पानी का फ्रीजर लगाया जाएगा। गौरतलब है कुमावत की प्रेरणा से थाने में भामाशाह के सहयोग से पुलिस मैस का निर्माण भी करवाया जा चुका है।