परबतसर| ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान एवं एसीजेएम ज्योति सोनी के निर्देशानुसार किशनगढ़ रोड पर श्री होटल में विश्व जनसंख्या दिवस सप्ताह के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया। रिटेनर अधिवक्ता दीनानाथ योगी ने शिविर में उपस्थितजनों को विधिक जागरूकता एवं परिवार कल्याण की जानकारी के पंपलेट वितरित किए। परिवार कल्याण समिति अध्यक्ष गोर्धनसिंह खोखर ने एक कविता प्रस्तुत की जिसमें दो से अधिक संतान के होने से परिवार में पड़ने वाले दुष्परिणामों पर प्रभाव डाला एवं जनसंख्या नियंत्रण की सीख दी। परिवार कल्याण समिति के सदस्य गोपाल गुर्जर, गिगोली सरपंच बंशीलाल मेघवाल ने भी कई जानकारियां दी। जिससे उनको अच्छा पालन पोषण एवं अच्छी शिक्षा दिलाई जा सके। इस मौके पर वकील अश्विन भादू, नरेश गुर्जर, दशरथसिंह मेड़तिया, जयेंद्र दिवाकर, पप्पूराम माली, बनवारी गुर्जर, ताल्लुका सचिव छोटूराम गुर्जर आदि मौजूद थे।