मोहनाबाद गांव में मंगलवार शाम तेज आंधी तूफान से कई टीन उड़ गए। किशन, रमेश, मुकेश माली के लोहा टीन सात-सात व शिव चरण जाट के सीमेंट के सात टीन शेड उड़ गए। पडौसी रामप्रसाद के मकान पर टीन जा गिरे।
आंधी ने किया जनजीवन प्रभावित
पीपलू | पीपलू, रानोली, डारडा, बनवाडा आदि गांवों में आंधी तूफान आने के बाद थोडी देर बरसात हुई। जिससे मौसम सुहावना होने से आमजन को गर्मीसे राहत मिली है। बनवाडा में चने के आकार के ओले गिरे। अहमदगंज में अंधड से टीनशेड उडने सहित बिजली के तार टूट गए। रामजीवन मीणा के टीन उडकर रामसहाय, सालमा मीणा के मकान पर जा गिरे।
बनेठा | उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मे मंगलवार दोपहर बाद चली तेज हवाओं के साथ आंधी से जनजीवन प्रभावित हो गया। तेजी से चली हवाओं से लोगों को गर्मी से काफी राहत भी मिली। तेज हवाओं के कारण बादल बिना बरसे ही चले गए।
बरसात से गर्मी से मिली राहत
मालपुरा| लगातार तेज धूप भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार शाम हुइ बरसात ने गर्मी से राहत दिलाई। दोपहर बाद अचानक मौसम में आए परिवर्तन के चलते तेज हुवाओं के साथ पहले मामूली बंूंदाबांदी हुई तथा बाद में हुई बािरस से सडकों पर पानी बहने लगा। बरसात के बाद ठंडी हवा चलने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। बूंदाबांदी का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
आवां कस्बे में हुई तेज बारिश
टोंक| आवां कस्बे समेत आस-पास के क्षेत्र में दोपहर बाद करीब 3 बजे तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। इससे सड़कों में पानी बह निकला। मौसम में ठंडक बन गई। इस बारिश को देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। यह बारिश आवान कं अलावा सरदारपुरा, रामपुरा, ख्वासपुरा, फतेहपुरा, ढीकला, धारोला आदि गांवों में हुई।
नटवाड़ा में तेज आंधी के कारण गिरीं पक्की दीवारें
नासिरदा. हिसामपुर में बारिश के साथ आई आंधी से टूटकर गिरा बरगद का पेड़
नासिरदा. हिसामपुर गांव में बारिश के साथ चली तेज हवा से टूटकर गिरी दीवार