फागी । फागी क्षेत्र में इन शराबियों के आतंक को कम करने के लिए फागी पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दीहै। पुलिस की धरपकड़ से इलाके में असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई है। सोमवार शाम फागी थानाधिकारी शीशराम मीणा ने मय जाब्ता क्षेत्र का जायजा लिया तो कई जगह शराबी हंगाम करते हुए नजर आए। थानाधिकारी ने तीन शराबियों को पकड़कर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। थानाधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि मौजमाबाद निवासी सुरेश बलाई, झाग निवासी रामेश्वर व रेटी बागरियों की ढाणी निवासी गोविंद बागरिरा को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया।
नवजात का मिला शव
शिवदासपुरा|गोनेर के पास द्रव्यवती नदी में सोमवार को एक नवजात बच्चे का शव मिला। सूचना पर पुलिस के एएसआई नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। बच्चे को शव को महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर लाकर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने आसपास बच्चे के परिजनों के बारे में तलाश कर रही हैं।