• Hindi News
  • National
  • Phalodi News Rajasthan News Display Of Farmers Protest Against Solar Power Plant

सौर ऊर्जा प्लांट के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ढढू, उग्रास एवं नागणेची नगर के किसानों ने सोमवार को उपखंड कार्यालय फलोदी के आगे विरोध प्रदर्शन कर सौर ऊर्जा प्लांट पर रोक लगाने तथा खारा भू अभिलेख निरीक्षक रामजीलाल सैन को निलंबित करने की मांग की। ग्रामीण चंदनसिह, करणसिंह, प्रतापनाथ, सुमेरनाथ, श्रवणराम भील, तेजाराम मेघवाल, परमाराम भील, खेतसिह, दुर्गसिंह, चुतराराम, अमानसिंह, विजयसिंह, सुजानसिंह, हरिसिंह, जेठाराम, भूराराम, भाखरराम, सवाईराम, टीकूराम, सोहनसिंह, प्रतापनाथ, मंगलनाथ सहित किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। उसमें बताया कि जो तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी गई है, वह गलत है। किसानों ने ज्ञापन में कहा कि अगर कम्पनी के दबाव में आकर किसानों के साथ न्याय नहीं किया तो किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं, भू अभिलेख निरीक्षक रामजीलाल सैन ने बताया कि मेरे से पूर्व कम्पनी को जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी।