पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने की ओल्ड पेंशन शुरू करने की मांग
फलोदी | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के सभाध्यक्ष रेवंत लीलावत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राजस्थान के 4 लाख कर्मचारियों के लिए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। ज्ञापन में ब्लॉक संरक्षक बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि 1 जनवरी, 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए राजस्थान के 4 लाख कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बंद करके राज्य सरकार द्वारा उनके बुढ़ापे को अंधकारमय बनाने का काम किया। ज्ञापन में मांग की है कि जब विधायकों व सांसदों को पेंशन मिल सकती है तो सरकारी कर्मचारियों को 60 साल सरकारी सेवा के बाद पेंशन क्यों नहीं मिल सकती? एनपीएस का पैसा शेयर मार्केट में लगा हुआ है, शेयर मार्केट की अनिश्चितता, पेंशन की अनिश्चितता है। कार्यपालिका में मुख्य भूमिका निभाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनपीएस को समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए कानून पारित करवाए। इस दाैरान प्रेम विश्नोई, शिवनाथ विश्नोई, महेश कुमार, मोहम्मद हैदर, सवाईसिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे।