जैसलमेर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई की जयपुर यात्रा के जिला प्रभारी राजसीको अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने रविवार को जिले का दौरा कर मंडल बैठकें ली। इसके साथ ही जिला पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से पोकरण व भाजपा कार्यालय जैसलमेर में प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे में जिले के सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों की भागीदारी पर चर्चा की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष सगतसिंह चांधन ने स्वागत प्रभारी लोहिया का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष व्यास ने प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाई। राजसीको अध्यक्ष लोहिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार है जो सरकारी की योजनाओं के लाभार्थियों से व्यक्तिशः मिलकर संवाद कर उनसे योजनाओं की क्रियान्विति व उनसे हो रहे लाभ के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। ग्रामीण मंडल बैठक का संचालन मंडल कोषाध्यक्ष ग्वालदास सांवल ने किया। बैठक में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, मंडल प्रभारी कपिल मेहरा, नाचना मंडल प्रभारी विक्रमसिंह नाचना, पदाधिकारी भैराराम सैन, हाथीसिंह, पोपट खां, सुभान चानिया, आईदानसिंह, डूंगराराम, सवाईसिंह, रतनसिंह, नेहचलाराम सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी प्रकार मोहनगढ़ मंडल की बैठक जीरोआरडी पर मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें लाभार्थियों से संपर्क कर जयपुर चलने का आह्वान किया गया।