वल्लभनगर में रोडवेज बस संचालन की मांग
आवागमन के संसाधन नहीं होने से व्यापार मंडल वल्लभनगर ने रोडवेज बस संचालन की मांग करते हुए मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखा है। व्यापार मंडल के मंत्री बबलू अग्रवाल ने बताया कि कस्बा पहले कपड़ा मंडी के नाम से मशहूर था, लेकिन धीरे धीरे आवागमन के साधन बंद कर दिए। इसके कारण कपड़ा सहित किराणा, रेडीमेड गारमेंट, प्लाईवुड, सोने, चांदी, फोटोग्राफी, इलेक्ट्रिकल्स, होटल्स सहित अन्य सभी व्यापार पर असर पड़ा है। कपड़ा व्यापारी कमलेश मेनारिया ने वल्लभनगर को आवागमन के संसाधनों से नहीं जोड़ा गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष किशनलाल घणोलिया ने बताया कि पहले प्राईवेट बसे चलती थी तो थोड़ा व्यापार चलता था, अब व्यापार ठप पड़ा है। आनंद चोरड़िया ने बताया कि प्राईवेट बसें चल रही है, जो मुंह मांगा किराया वसूल रहे है तथा क्षमता से ज्यादा सवारियां भर कर ले जा रहे है। यात्रियों के पास आने जाने का कोई ओर साधन नहीं होने से जान को जोखिम मे डालकर भी आ जा रहे है।
यहां बसंे चालू कराने की मांग
1-ईंटाली से रुंडेड़ा, नवानिया, वल्लभनगर, करणपुर, उदयपुर
2-उदयपुर से करणपुर, वल्लभनगर, रेल्वे स्टेशन, धारता, खेमपुर, फतहनगर, दरीबा, रेलमगरा
3-राजसमंद से नाथद्वारा, मावली, वल्लभनगर, भटेवर, खरसाण, खेरोदा, बांसड़ा, भींडर, प्रतापगढ़
4-नाथद्वारा से मावली, वल्लभनगर, बाठरड़ा खुर्द, बाठरड़ा कला, कुराबड़, बंबोरा, सलूंबर