राज्य सरकार के बुधवार काे पेश हुए बजट में जिले काे मायूसी हाथ लगी है। सिंचार्इ परियाेजना के जीर्णाेद्धार की घाेषणा के अलावा प्रतापगढ़ जिले काे अलग से कुछ नहीं मिला। वहीं सामूहिक रूप से किसानों के लिए एक हजार करोड़ रुपए के कृषक कल्याण कोष के तहत फसलों के उचित मूल्य निर्धारण में मक्का, गेहूं, सरसों, चना के किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

युवाओं के लिए 75 हजार रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। शहरी क्षेत्र के लिए स्टांप ड्यूटी 100 प्रतिशत की छूट दी है, जाे सराहनीय है। कुल मिलाकर इससे अच्छा बजट नहीं हो सकता। - सुरेन्द्र चंडालिया, एअार्इसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस सचिव,प्रतापगढ़
बंपर भर्तियाें से युवाअाें की उम्मीदाें काे लगे पंख, हर वर्ग काे साैगातें दी : विधायक मीणा
मुख्यमंत्री ने आदिवासी युवाओं, बेरोजगारों अाैर किसानों के साथ ही व्यापारियों उद्यमियों अादि वर्गों के लिए कई सौगातें इस बजट में दी हैं। बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं के लिए सभी विभागों में 75 हजार से ज्यादा बंपर भर्तियां निकाली हैं। हर ग्राम पंचायत स्तर पर नंदी योजना के तहत आवारा पशुओं और गायों के लिए बहुत ही सराहनीय योजना लाए हैं। बजट में किसानों के लिए बिजली को सौर ऊर्जा और अन्य प्रकार से देकर किसानों को सिंचाई के लिए बांधों के निर्माण उनके सुदृढ़ीकरण के लिए कई योजनाएं बजट में पारित की हैं। प्रतापगढ़ के बांधों के सुदृढ़ीकरण, जल संरक्षण और सिंचाई के क्षेत्र में योजना प्रतापगढ़ में भी दी है। - रामलाल मीणा, विधायक प्रतापगढ़

बजट कुल मिलाकर बहुत ही अच्छा है। बजट में महिला, किसान, युवाओ अाैर बेरोजगारों पर फोकस किया गया है। हालांकि कर्मचारी वर्ग के लिए कुछ भी नर्इ घोषणा नहीं हुर्इ है। प्रतापगढ़ जिले में पेयजल अाैर सिंचाई योजना के लिए बजट में घोषणा से किसानों को फायदा मिलेगा। - धनराज मीणा, जिला प्रवक्ता, एसटीएसी कर्मचारी महासंघ प्रतापगढ़
बजट कम मुख्यमंत्री बचाओ योजना ज्यादा लग रहा
विधानसभा चुनाव से पहले किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता देने सहित राज्य की जनता से किए वादे निभाने में पूरी तरह विफल राज्य सरकार न तो कर्मचारियों को समय पर वेतन दे पा रही है, न ही गरीबों, विधवाओं, कमजोरों को पेंशन दे पा रही है। यह बजट कम मुख्यमंत्री बचाओ योजना ज्यादा लग रहा है। वर्तमान बजट में प्रतापगढ़ के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। कमलेश डोसी, सभापति नगर परिषद