- Hindi News
- National
- Dhariyavad News Rajasthan News District39s Only New Doctor Doctor From District Hospital Sent To Dhriwad
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले को मिला एकमात्र नया डॉक्टर, जिला अस्पताल से चिकित्सक दंपती को धरियावद भेजा
प्रतापगढ़| चिकित्सा विभाग की और से जारी की गई डॉक्टरों की तबादला सूची का जिले में कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। तबादला सूची के तहत जिले को एकमात्र नया चिकित्सक डॉ. भीद्रराज डोडियार के रूप में मिला। इनको चिकित्साधिकारी एमजी चिकित्सालय बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भेजा गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक दंपति डॉ रमेश शुक्ला चिकित्साधिकारी निश्चेतन व डॉ. नीलम गुप्ता उपनिदेशक जिला अस्पताल को जिले के ही धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं धरियावद सीएचसी में नियुक्त गायनिक डॉ. कृष्णा मीणा व चिकित्साधिकारी निश्चेतन डॉ. दिग्विजय सिंह को जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।