रायसिंहनगर | अखिल भारतीय किसान सभा ने गुरुवार को 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। एसडीएम कार्यालय के सामने किसान सभा के बैनर तले किसानों ने सभा की। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। किसान सभा के केंद्रीय किसान काउंसिल के सदस्य श्योपत मेघवाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने रायसिंहनगर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र की उपेक्षा ही की है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं को लोकसभा व विधानसभा में मजबूती से नहीं उठाया। सीमावर्ती गांवों में विकास के दावे पूरी झूठ साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान मजदूर व्यापारी और नौजवान को संगठित होकर संघर्ष तेज करना होगा। जिलाध्यक्ष कालू थोरी ने फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण, फसलों के लाभकारी समर्थन मूल्य घोषित करने व किसानों की कर्ज मुक्ति की मांग दोहराई। समय रहते चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने की मांग की। भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया ने आरोप लगाया कि तहसीलदार कमीशन के लालच में किसानों की जमीन नीलामी करवा रहे हैं।