- Hindi News
- National
- Nathdwara News Rajasthan News Parking Wall Built Last Year At 120 Feet In Nathdwara Fell In The First Rain Road Light Was Also Wrecked
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नाथद्वारा मेंे 120 फीट रोड पर पिछले साल बनीं पार्किंग की दीवार पहली बारिश में गिरी, रोड लाइट भी मलबे में दबी
शहर में शनिवार रात को हुई तेज बारिश से नवनिर्मित 120 फीट रोड पर बनी पार्किंग की दीवार ढह गई। गनीमत रही की दीवार गिरने के दौरान पार्किंग के अंदर और 120 फीट पर कोई नहीं था। बता दें कि श्रीजी प्रभु के दर्शनार्थ आने वाले वैष्णवों की सुविधा के लिए नगरपालिका ने पिछले दिनों 120 फीट रोड पर कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निमार्ण विभाग ने पार्किंग का निर्माण करवाया था। पालिका की तरफ से 8 हजार वर्ग मीटर में सर्वसुविधा युक्त बनवाई गई पार्किंग का 27 अगस्त 2018 में ठेका देकर सिंतबर 2018 से संचालन शुरू किया था। लेकिन देर रात हुई बारिश का पानी दीवार में उतरने से दीवार गिर गई। दीवार के पास लगी रोड लाइटें भी मलबे में दब गई। वहीं से गुजर रहीं बिजली निगम की लाइन के भी गिरने की आशंका है। दीवार करीब 100 फीट तक गिर गई है।
नाथद्वारा. बारिश से 120 फीट स्थित पार्किंग से ढही दीवार।