रूपनगढ़. ग्राम पनेर में सोमवार को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटते हुए संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत व अन्य।
भास्कर न्यूज| रूपनगढ़।
राज्य सरकार की ओर से किसानों के फसली ऋण माफ करने के लिये लगाये जाने वाले शिविरों की कड़ी में सोमवार को पनेर में शिविर लगाया गया।
जिसमें पनेर व नवां के किसानों को संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। सहकारिता विभाग के ऋण शिविर प्रभारी तेजाराम नंगलिया ने बताया कि आज 890 कृषकों के 2 करोड़ 91 लाख रुपयों के ऋण माफ हुए। इस अवसर पर समाजसेवी किशनाराम बराला, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह पनेर, गणेशराम ढाका, जिला मन्त्री जयराम चौधरी पनेर, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र ओझा, शांतिलाल ढेला, व्यवस्थापक महावीर सोनी, राधादेवी नवां, कृष्णगोपाल खण्डेलवाल,योगेश चौधरी निटूटी, सुखराम ढेल आदि मौजूद थे। इससे पूर्व ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से आगन्तुकों का स्वागत किया गया।