अनियमितताओं की जांच कर कार्रवाई की मांग
सवाई माधोपुर| पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सीट ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राउमावि लोरवाड़ा में चल रही अनियमितताओं की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि विद्यालय के कई वर्षों से अनियमितताएं चल रही है और छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
निर्माणाधीन मंदिर को लेकर बैठक आयोजित, मंदिर के विकास कार्यों पर चर्चा
मित्रपुरा| उपतहसील क्षेत्र के गोतोड़-दतुली गांव स्थित निर्माणाधीन जमुवाय माता मंदिर में मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमे मंदिर निर्माण की प्रगति एवं आगे के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही मासिक प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई तथा पिछले माह से अब तक के आय-व्यय का लेखा जोखा रखा गया। बैठक में विक्रम सिंह, विजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, मोरमुकुट सिंह, जयवीर सिंह, भंवर सिंह, गोविन्द सिंह, धर्मवीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।