निकटवर्ती ग्राम दोबडा के बालाजी धाम पर ग्रामीणों की ओर से शनिवार को सुबह कन्हैया पद दंगल का आयोजन हुआ।
बालाजी धाम पर आयोजित पद दंगल में विभिन्न स्थानों से आए पद गायक कलाकारों ने धार्मिक आख्यानों पर आधारित पदों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। पद दंगल आयोजन से जुडे रामप्रसाद मीना ने बताया कि पद दंगल में सपोटरा के गोठडा, कानापुरा, सवाई माधोपुर के डेकवा एवं उकलाना की पद पार्टियों ने भाग लिया। पद गायक कलाकारों ने धार्मिक आख्यानों एवं श्रोताओं की मांग पर पदों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। पद दंगल में कानापुरा के गायक कलाकारों ने भक्त पूरणमल की कथा का प्रसंग पद के माध्यम से सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। इसी प्रकार राजा हरिश्चंद्र की कथा का प्रसंग सुनाकर पद कलाकारों ने बताया कि सत्य की राह में बाधाएं एवं परीक्षाएं अधिक आती है, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है।
कलाकारों सती अनुसूईया की कथा के प्रसंग पर आधारित पद के माध्यम से प|ीव्रता स्त्री के तेज के बारे में समझाया। आयोजकों द्वारा पद कलाकारों का स्वागत किया गया। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढकर एक पद प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताआंे को मंत्रमुग्ध कर दिया। पद श्रवण के लिए लोरवाडा, जटवाडा, बंधा, ढूंढा, सुरंग, दोबडा, सीनोली, बनोटा सहित आसपास के गांवों से हजारों श्रोता देर तक डटे रहे। पद दंगल के दौरान बालाजी महाराज की झांकी भी सजाई गई। बालाजी को भोग
लगाने के बाद प्रसादी का वितरण भी किया गया।
भगवतगढं|दोबडाखुर्द के बालाजी धाम पर पद प्रस्तुतियां देते पद कलाकार एवं पद श्रवण का आनंद लेते श्रोता।