नामदेव छीपा समाज में चल रहा विवाद पुलिस की समझाइश से सुलझा
सवाई माधोपुर| नामदेव छीपा समाज द्वारा निकाली गई रथयात्रा को लेकर समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया था। मामला बढ़ता हुआ कोतवाली थाने तक जा पहुंचा। इस पर पुलिस अधिकारी द्वारा दोनों पक्षों से समझाइश कर विवाद का निबटारा किया गया, जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुए हर्षोल्लास से रथयात्रा निकाली तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया। साथ ही 15 जनवरी 2020 तक चुनाव कराने का निर्णय लिया।
सवाई माधोपुर में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली
सवाई माधोपुर| बिजली निगम द्वारा सोमवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मेंटीनेंस का काम रहेगा। जेईएन राकेश वर्मा ने बताया कि इस दौरान रणथंभौर रोड, विज्ञान नगर एरिया, रेलवे कॉलोनी, बिशनपुरा, कुतलपुरा, हिम्मतपुरा, विवेकानंदपुरम, सुभाषनगर क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं बनाने के विरोध में सवर्णों का कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन आज
सवाई माधोपुर| केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को दिए गए 10% आरक्षण में ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र जारी नहीं करने व अधिकारियों द्वारा लोगों को गुमराह करने के विरोध में 8 जुलाई को 11 बजे सवर्ण समाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा टोंक बस स्टैंड से कलेक्ट्रट तक विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदर्शन से जुड़े लोगों ने बताया कि राजस्थान सरकार से गुजराती पैटर्न जैसा आरक्षण राजस्थान में भी लागू किया जाए, उसकी मांग के लिए भी राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।