सवाई माधोपुर| अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के. मोहनपुरिया के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष जे.पी. मोहलिया द्वारा रामदयाल गुसाईवाल को सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। रामदयाल गुसाईवाल को जिलाध्यक्ष बनाने पर रैगर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष का आभार जताया है। वहीं अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष रामदयाल गुसाईवाल ने अपनी जिला कार्यकारिणी की भी घोषणा की है। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी में मन्नूलाल अटल को जिला महासचिव, चिरंजीलाल रैगर व रामसहाय फुलवाड़िया को जिला उपाध्यक्ष, रामस्वरूप इंदोरिया को जिला कोषाध्यक्ष, हजारीलाल व प्रहलाद को जिला सचिव, केदारलाल व गोपाल शेर को प्रचार सचिव, मथुरालाल व शिवजीराम को संगठन सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही बदरीचंद, जगदीश, रामबाबू, रमेश मोर्य, बाबूलाल, कालूराम, मुरारीलाल, प्रेमचंद, दीनदयाल, नेमराज और प्रभुदयाल को सदस्य के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।