नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवतियों के टीकाकरण को लेकर जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की पूरी जानकारी मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश मीना ने पत्रकार वार्ता के दौरान विस्तार से दी।
सीएमएचओ ने बताया कि अभियान के तहत नियमित टीकाकरण किया जाएगा। यह टीके 10 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए लगाए जा रहे हैं। अभियान का मुख्य लक्ष्य संपूर्ण टीकाकरण के कवरेज को सौ प्रतिशत तक ले जाना है। शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अभियान के लिए ऐसे क्षेत्रों का चिह्नीकरण कर विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जहां टीकाकरण का प्रतिशत बहुत कम है। अभियान के सफल संचालन के लिए समस्त प्रकार की वैक्सीन लॉजिस्टिक की व्यवस्था की गई है। इसके लिए आवश्यक वैक्सीन का स्टॉक किया गया है। पुख्ता माइक्रोप्लानिंग, मानव संसाधन आदि का पूर्ण समन्वय किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि अभियान को लेकर सभी बीसीएमओ, बीपीएम, एएनएएम, आशा को प्रशिक्षण दिया गया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके साथ ही ईंट भट्टों, कच्ची बस्तियों, घुमंतु श्रमिक समूहों के रिहायशी इलाकों को भी सत्रों में शामिल किया गया है ताकि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष में चार चरण होंगे। पहला चरण 2 दिसंबर 2019, दूसरा चरण 6 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020, चौथा राउंड 2 मार्च 2020 को होगा।
सवाईमाधोपुर | सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की जानकारी देते सीएमएचअाे डाॅ.तेजराम मीना व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलेश मीना।