• Hindi News
  • National
  • Sriganganagar News Blood Donation Camp In District Hospital Today In Memory Of Ramesh

रमेशजी की याद में आज जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दैनिक भास्कर समूह अपने चेयरमैन स्व. श्री रमेशचंद्रजी अग्रवाल के 74वें जन्मदिन (प्रेरणा दिवस) पर शुक्रवार को देशभर के 191 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने जा रहा है। कैंप अलग-अलग शहरों में लगेंगे और कलेक्ट हुआ ब्लड सरकारी ब्लड बैंक से जरूरतमंद लोगों को डोनेट किया जाएगा।

श्रीगंगानगर शहर में यह कैंप सूरतगढ़ रोड स्थित जिला अस्पताल में सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक लगाया जाएगा। यह आयोजन रमेश एंड शारदा अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। इस कैंप को सफल बनाने में अग्रवाल सेवा समिति व निस्वार्थ रसोई संस्था की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है।

प्रत्येक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो और उम्र 18 से 65 साल के बीच हो, रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से नए ब्लड सेल्स तेजी से बनते हैं। दरअसल रेड सेल्स की लाइफ 90 दिन ही होती है। रेड सेल बनने की प्रक्रिया सतत चलती रहती है। अत: रक्तदान करने से शरीर में रेड सेल की कोई कमी नहीं होती। साल में तीन से चार बार ब्लड डोनेट करने से रक्त में गाढ़ापन नहीं आता है। इससे हार्टअटैक और कोलेस्ट्रॉल जैसी कई समस्याओं में फायदा होता है।

आपके इस छोटे से प्रयास से किसी जरूरतमंद का जीवन बच सकता है। आपके द्वारा डोनेट ब्लड दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिला, थैलीसीमिया और गंभीर रूप से बीमार लोगों का जीवन बचाने में मददगार होगा। ब्लड कैंप से जुड़ी किसी भी जानकारी और रक्तदान करने के लिए आयोजन समन्वयक मयूर पारीक से मो. नं. 95290-70718 पर संपर्क करें।