जैतसर| विज्ञान विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट बनाने पर उपतहसील क्षेत्र के 11 किशाेर वैज्ञानिक विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। मंगलवार को स्कूलों में इंस्पायर अवार्ड चयनित युवा वैज्ञानिकों का सम्मान हुआ। सरकारी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की हिमांशी, सिमरन, सरोज, प्रिया, कविता, सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल के मुकेश, अंकुश, 3 जेएसडी स्कूल की पार्वती, जहान्वी, 7 जीबी स्कूल के सुनील व प्रदीप का चयन हुआ है। गर्ल्स स्कूल में पांचों िकशाेर वैज्ञानिक छात्राओं का स्टाफ ने अभिनंदन किया।