भास्कर संवाददाता|श्रीगंगानगर
पुलिस की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार काे पुलिस लाइन में हाेगी। डीआईजी बीकानेर जाेस माेहन की अध्यक्षता में हाे रही बैठक में मेजबान श्रीगंगानगर अाैर चूरू, बीकानेर व हनुमानगढ़ के एसपी भाग लेंगे। एसपी हेमंत शर्मा ने बताया कि बैठक में संभाग स्तरीय मुद्दाें के साथ ही जिला अनुसार मुद्दाें पर भी चर्चा हाेगी।