श्रीगंगानगर| श्रीगंगानगर। पदमपुर मार्ग स्थित कल्याण भूमि के सामने शनिवार काे बड़ा हादसा हाेने से बच गया। जानकारी के अनुसार एक निजी ट्रैवल्स कंपनी की बस बिजली के खंभे से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में सवारियां नहीं थी। बस ड्राइवर तुरंत बस से कूद गया। खंभा टक्कर लगने के बाद बस के सहारे खड़ा हाे गया, बिजली की तारें नहीं टूटी। सूचना मिलते ही बिजली निगम के कर्मचारी माैके पर पहुंचे।