श्रीगंगानगर| बींझबायला से श्रीगंगानगर से अा रही राेडवेज बस का मंगलवार काे नेतेवाला के पास टायर फट गया। बस में अतिरिक्त टायर की व्यवस्था नहीं हाेने के कारण टायर नहीं बदला जा सका तथा यात्रियाें काे दूसरी बस का इंतजार करना पड़ा।
लगभग एक घंटा इंतजार के बाद यात्रियाें काे सूरतगढ़ की तरफ से श्रीगंगानगर अा रही राेडवेज की एक अन्य बस में बैठाकर रवाना किया गया। राेडवेज की बसाें में जरूरी सामान टायर वगैरह की व्यवस्था नहीं हाेने के कारण यात्रियाें ने नाराजगी जाहिर की।