श्रीगंगानगर| हाेम्याेपैथिक चिकित्सा विभाग की अाेर से इंदिरा चाैक स्थित जीनगर धर्मशाला में साेमवार व मंगलवार काे दाे दिवसीय निशुल्क हाेम्याेपैथिक चिकित्सा शिविर का अायाेजन किया गया। शिविर में डाॅ. एनपी सिंह व डाॅ. रवनीतकाैर ने मरीजाें की जांच कर उपचार किया। शिविर में दवाइयाें का भी निशुल्क वितरण किया गया। शिविर प्रभारी डाॅ. रवनीतकाैर ने बताया कि शिविर में दाद, खाज, खुजली, स्किन एलर्जी व इंफेक्शन, एलर्जी, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, शुगर, माेटापा, पेट राेग अादि के मरीजाें का उपचार किया गया।