- Hindi News
- National
- Sriganganagar News Vote Message Will Travel By Reading Assessing And Voting Thinking
वोट संदेश यात्रा-पढ़ कर, परख कर, वोट डालेंगे सोच समझ कर
श्रीगंगानगर| विधानसभा चुनाव में 7 दिसंबर को अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में ‘‘सरगम सप्ताह’’ के पांचवें दिन पर ‘‘पढ़ कर, परख कर, वोट डालेंगे समझ कर’’ अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व विभिन्न संस्थाओं ने वोट मैराथन का आयोजन किया। जिला मुख्यालय पर वोट मैराथन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सौजन्य से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय से स्काउट सीओ मोनिका यादव ने हरी झंडी दिखा कर सुबह 9.30 बजे रवाना किया। इस मौके पर तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी मूलचंद मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरचन्द राम गोस्वामी, एपीसी रमसा अनिल स्वामी, राजेश अरोड़ा, निर्मल जैन, सीओ स्काउट संदीप मांझू आदि उपस्थित रहे। मैराथन उधम सिंह चौक, मुखर्जी नगर पार्क, भाटिया पेट्रोल पंप होते हुए सुखाडिय़ा सर्किल मैदान मे पहुंची। मैराथन के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया।