सरदारशहर/चुरू. राजस्थान के चुरू जिले में एक शख्स बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के ताले तोड़कर अंदर घुस गया। सेफ नहीं खुलने के कारण उसमें रखे चार लाख रुपए सुरक्षित रह गए। बैंक में घुसे युवक ने करीब दो से ढाई घंटे तक सेफ को खोलने का प्रयास किया। यहां तक कि इसके लिए उसने सेफ के पीछे की दीवार को तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने पर वह वहां पड़ा कंप्यूटर चोरी कर ले गया।
- इस दौरान उसने बैंक में रखी गजक व नमकीन भी खाई। युवक की सारी गतिविधियों बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्टाफ सुबह बैंक पहुंचे, तो ताले टूटे देख कर पुलिस को सूचना दी।
- सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी अनिल विश्रोई पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
- उन्होंने बैंक मैनेजर सुनील सोनी के साथ बैंक का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए, तो उसमें उक्त युवक की सारी गतिविधियां कैद थीं।
बैंक में नहीं था चौकीदार, सेफ की दीवार भी तोड़ी
- मैनेजर सोनी ने बताया कि सेफ में चार लाख रुपए रखे थे। युवक द्वारा सेफ नहीं खुलने के कारण चार लाख रुपए की राशि सुरक्षित बच गई। जो ताला नहीं खुलने से बच गए। बैंक में चौकीदार भी नहीं था।
बैंक के सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
- जानकारी के अनुसार, वह युवक बैंक में रात करीब 12 बजे घुसा। उसने ढाई घंटे तक वहां रखी सेफ को खोलने का प्रयास किया। ढाई घंटे तक अंदर रहा युवक सेफ खोलने का प्रयास करता रहा और वहां रखी गजक और नमकीन खाता रहा।
- सीसीटीवी कैमर में आई फुटेज के अनुसार 'OXFORD' लिखा कोट पहना एक युवक बड़े आराम से गजक खाते हुए सेफ खोलने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है।
कंप्यूटर चोरी होने से बाधित हुआ काम
- बैंक में घुसा युवक सेफ खोलने में सफल नहीं हुआ, तो कंप्यूटर ही चोरी कर ले गया। कंप्यूटर चोरी होने के चलते सोमवार को बैंक लेन-देन सहित अन्य काम बाधित हुए।