सीकर| सेना भर्ती के आठवें दिन बुधवार को टोंक जिले की टोडारायसिंह, देवली और उनियारा तहसील के अभ्यर्थियों ने दौड़़ में भाग लिया। 3758 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2144 युवाओं में से 230 ने तय समय सीमा पर दौड़ को पूरा किया। सेना भर्ती निदेशक कर्नल गगनदीप सिंह गिल ने बताया कि सेना भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में तीन दिन दिन सफल युवाओं का मेडिकल टेस्ट होगा। टेस्ट में फिट होने वाले अभ्यर्थियों को अप्रेल माह के अंतिम सप्ताह में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इस सेना भर्ती में 3099 युवा दौड में सफल हुए है। साल 2018 में आयोजित दौड़ में 2524 अभ्यर्थी सफल रहे थे। 2017 में दौड़ का आयोजन नहीं किया गया था। 2016 में 2963 अभ्यर्थियों ने दौड़ का पास किया था। 2015 में आयोजित दौड़ में 2725 अभ्यर्थी सफल हुए थे।