सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगी। सीकर जिला कॉर्डिनेटर व विद्या भारतीय पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. बलवंतसिंह चिराणा ने बताया कि सीबीएसई की जिले में कुल 48 स्कूल हैं जिनके लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12वीं के जिले में कुल 2868 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। सीकर में पहली परीक्षा 16 अप्रैल को एग्रीकल्चर विषय की होगी। वहीं 10वीं कक्षा में जिले में कुल 3168 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 10वीं का 21 फरवरी को पहला पेपर ई-पब्लिशिंग एण्ड ऑफिस होगा। सीबीएसई ने जिले के हर परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को और 10वीं की 29 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे पहले ही प्रवेश दिया जाएगा।