शिक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री गाेविंद सिंह डाेटासरा ने कहा प्रत्येक शिक्षक काे शिक्षा में गुणवत्ता लाने का प्रयास करना चाहिए। क्याेंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था से ही समाज काे नई दिशा दी जा सकती है। सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक गरीब के बच्चे काे निशुल्क शिक्षा मिले। उन्हाेंने कहा छात्र जीवन से विद्यार्थी रचनात्मक कार्याें से जुड़ा रहेगा ताे वह एक अच्छा नागरिक बन सकेगा। वे शनिवार काे लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के पालड़ी गांव में दाे कराेड़ 33 लाख रुपए की लागत से किए जाने वाले निर्माण कार्याें के शिलान्यास व लाेकार्पण कार्यक्रम में बाेल रहे थे। उन्हाेंने लाेगाें काे अाश्वस्त किया क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हाेगा। शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, पेयजल अादि विकास कार्याें काे प्रमुखता दी जाएगी। डाेटासरा ने पालड़ी में एक कराेड़ 85 लाख से निर्मित हाेने वाले प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के शिलान्यास व 24 लाख पांच हजार की लागत से तैयार पशुचिकित्सालय का लाेकार्पण किया। कार्यक्रम सीएमएचअाे डा. अजय चाैधरी, अतिरिक्त सीएमएचअाे डा. सीपी अाेला, अधीशाषी अभियंता अाेपी वर्मा, पन्ना लाल बिजारणियां, दिनेश कस्वां, राजेंद्र पाटाेदा, बनवारी लाल पांडेय, पूर्व प्रधान युसुफ खैरवा, पवन बुटाेलिया, प्राचार्य सुमन गाेदारा, सीमा शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास शर्मा, सीबीईअाे जदगीश खाखल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक बीएल झूरिया उप प्रधान मुकेश वर्मा, खूड़ी सरपंच विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
सड़क के लिए 6 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए
सीनियर सैकंडरी स्कूल पालड़ी में सत्र 2020-21 में विज्ञान संकाय शुरू हाेगा। नवलगढ़ से खीरवा, लक्ष्मणगढ़ से खीरवा सड़क निर्माण के लिए 6 कराेड़ रुपए की स्वीकृत करवाए। राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल पालड़ी में दाे कक्षा-कक्ष, कम्प्यूटर कक्षा के लिए 20 लाख 10 हजार, राबाउमावि में चार कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, विज्ञान प्रयाेगशाला के लिए 43 लाख 85 हजार, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पालड़ी की चार दीवारी के लिए 20 लाख, पालड़ी गांव में गंदे पानी निकासी व खेल मैदान निर्माण के लिए 10 लाख, लक्ष्मणगढ़ में 15 कराेड़ से पार्क निर्माण, पालड़ी में 15 लाख की लागत से दाे बिजली फीडर तैयार करवाने तथा व स्कूल में ट्यूबवैल निर्माण कराने की घाेषणा की।