डांस की प्रस्तुति देता मास्टर रेहान।
सीकर | चिड़ावा में पहली बार आरजे टैलेंट कॉम्पीटिशन का फाइनल कृष्णा ग्रेटर मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। इसमें एमआर प्रोडक्शन के डायरेक्टर मंजीत कुमार के सानिध्य में 40 से अधिक युवा डांसिंग, सिंगिंग व मॉडलिंग की कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें 10 प्रतिभाएं शेखावाटी की शामिल रही। सिंगिंग में सुल्ताना के रोमिल निगम, डांसिंग में सीकर के मास्टर रेहान, संजय झुंझुनूं तथा मॉडलिंग कंपीटीशन में सीकर की संगीता विजेता रही। इन प्रतिस्पर्धाओं में देव हनुमानगढ़ व दीपक बीकानेर, अपडेट ग्रुप बीकानेर एवं जतिन हनुमानगढ़ और रितिका सूरतगढ़ व सीकर की माही के प्रदर्शन को भी निर्णायकों की सराहना मिली। फिनाले के विजेता-उप विजेता प्रतिभागियों को सेलिब्रिटी गेस्ट सिने कोरियोग्राफर मास्टर मुद्दसर खान, कॉमेडियन मुरारीलाल, फैशन डिजाइनर शना खान और सिंगर राजवीर ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एमआर प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक सुशील इंदौरिया-पवन सैनी, निदेशक रजत इंदौरिया और मंजीत चौधरी के संयोजन में हुआ। आरजे टैलेंट टीम की सुमिता, अंकिता, मन्नू, कपिल, मनोज, रविश, योगेश, प्रवीण, अशोक, विक्रम, रोहित, नरेश स्वामी, अजीत व संदीप को सम्मानित किया।
डांस में सीकर के रेहान, झुंझुनूं के संजय व मॉडलिंग में सीकर की संगीता विजेता
मॉडलिंग में सीकर की संगीता को पुरस्कार देते हुए।
शो में सीकर के स्टूडेंट्स ने किया डिजाइनर कलेक्शन का प्रदर्शन
जे टेलेंट कॉम्पिटीशन के फाइनल में सीकर ड्रीमज़ॉन के स्टूडेंट्स ओर फैशन डिज़ाइनरस ने फाइनल तक जगह बनाई और मॉडलिंग के फाइनल का ताज अपने नाम किया। ड्रीमज़ॉन सीकर की मैनेजर उर्मिला जांगिड़ के अनुसार इस शो के फाइनल में ड्रीमज़ॉन सीकर की संगीता जांगिड़ और अंकित रेवाड़ ने फाइनल तक का सफर तय किया। सभी प्रतिभागियों में से संगीता जांगिड़ ने मॉडलिंग में विनर का ताज पहना। निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि कोरियोग्राफर मुद्दसर खान और सना खान द्वारा विजेता को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया। इस शो में ड्रीमज़ॉन सीकर के स्टूडेंट्स ने अपने डिज़ाइनर कलेक्शन का प्रदर्शन भी किया।
आर