स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को आर्ट्स कॉलेज कटराथल से रैली के रूप में शेखावाटी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीओ ग्रामीण कमलसिंह व पुलिसकर्मियों ने रैली निकाल रहे विद्यार्थियों को रोका और एक जगह सभा करने को कहा। इस पर विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कटराथल गांव की तरफ वाले गेट के बाहर एक तरफ बैठ गए। दीक्षांत समारोह समाप्त होने पर एसएफआई के प्रतिनिधि मंडल ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख मांग में शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा अपने चहेते प्रकाशक को फायदा पहुंचाने के लिए बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के हिंदी साहित्य के द्वितीय प्रश्नपत्र का पाठ्यक्रम लगातार दो वर्ष तक बदलने का विरोध किया। इसके चलते बीएड प्रथम वर्ष इंटीग्रेटेड के हिंदी साहित्य के पेपर में 45 नंबर के प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के आए। अत: इसके दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके साथ ही शहर की कॉलेजों को विश्वविद्यालय की संघटक कॉलेज बनाने, विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित करने, विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों को भरने व शोध कार्य शुरू करने, तहसीलों में सरकारी कॉलेज खोलने, कॉलेजों में रिक्त पद भरने, मुख्यमंत्री योजना के तहत छात्रवृति योजना में 60 प्रतिशत की अनिवार्यता को समाप्त करने, आर्ट्स कॉलेज का बजट जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़, उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, अरविंद गढ़वाल, जिलाध्यक्ष महेश पालीवाल, सचिव विजेंद्र ढाका, अरविंद गढ़वाल, महिपाल गुर्जर, अशोक कस्वा ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान बनवारी बाजिया, राहुल बाना, नरेंद्र कुमावत, सोनू भाटी, पंकज डोगीवाल, संतोष गुर्जर, पुनीत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दीक्षांत समारोह के दाैरान मंत्री को ज्ञापन देने से रोका तो एसएफआई कार्यकर्ता वहीं बैठ गए।
महाविद्यालयों में चल रही अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने उच्च शिक्षामंत्री को दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आर्ट्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष नितिश कुमार बुरड़क ने बताया कि एसके गर्ल्स कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल, ऊर्दू विषय व एनसीसी यूनिट खोली जाए। सभी महाविद्यालयों में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरा जाए। आर्ट्स कॉलेज का भवन शीघ्र बनाया जाए और इसके लिए अतिरिक्त बजट प्रदान किया जाए। इस दौरान विकास नेहरा, विनोद ढाका, विष्णु पुरोहित, राहुल डोरवाल, सुमित, सुधांशु शर्मा, लक्की चौधरी, नितिश कुमार बुरड़क सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।