सीकर | भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम डेसाफियो 2019 का आयोजन हुआ। इंटर कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न लोक नृत्यों में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, शिव ताण्डव, मूकाभिनय, स्टैंडअप कॉमेडी आदि प्रस्तुत हुईं। एकल गायन व स्टैंडअप कॉमेडी में सोभासरिया इंजीनियरिंग के योगेश और नरेंद्र विजेता रहे। नृत्य में विवेकानंद कॉलेज की अनिता भामू व सोनल प्रथम रहीं। मूकाभिनय व रैंपवॉक में मनी चौधरी, समीक्षा व दीपांशु ग्रुप विजेता रहे। प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर सुभाष, प्रधानाचार्य सुमन कटेवा, गायककार शमसुद्दीन व विनम्रता शर्मा रहे। भारतीय पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेन्द्र ढाका ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में एक हुनर होता है जिसे पहचानने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विजय प्रबंधक कुमार, वाइस चेयरमैन जटाशंकर पूनिया, डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. महेन्द्र खीचड़, डॉ. महेश झाझडिय़ा आदि उपस्थित रहे।