सीकर | महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पहले सत्र में ही 367 विद्यार्थियों के प्रवेश हो चुके हैं। विद्यालय में अध्ययनरत 9वीं और 10वीं के 93 विद्यार्थी भी इस वर्ष यहीं अध्ययन करेंगे। महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में कक्षाएं लगाने के लिए 16 कक्षाकक्ष की जरूरत है। जबकि अभी विद्यालय में 7 कक्षाकक्ष कम पड़ रहे हैं। स्कूल की प्रिंसिपल, स्टाफ रूम, लाइब्रेरी भी कॉमर्स कॉलेज वाली बिल्डिंग में है। माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय के एडीईओ हरदयालसिंह फगेड़िया ने बताया कि महात्मा गांधी स्कूल एक ही पारी में चलेगा। विद्यालय में, फर्नीचर, टेबल-कुर्सियां सहित अन्य संसाधनों की जल्द व्यवस्था की जाएगी। इसके चलते कक्षाएं लगाने में भी समस्या आएगी। हिंदी विद्या भवन की आधी बिल्डिंग में कॉमर्स कॉलेज संचालित हो रहा है। कॉलेज का तोदी नगर स्थित नया भवन बनकर तैयार नहीं हुअा है। विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम के सभी नए अध्यापकों ने ज्वाइन कर लिया है और पुराने अध्यापक रिलीव हो गए हैं। हालांकि हिंदी विद्या भवन के विद्यार्थी अभी भी अपनी इच्छानुसार विद्यालय का चयन कर वहां ट्रांसफर करवा रहे हैं। वहीं जो विद्यार्थी निजी स्कूल में जाना चाहते हैं वे टीसी लेकर जा रहे हैं।