सेवा सहकारी समिति में लगाए पौधे
भटाणा | कस्बे के ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भवानीसिंह ने सोसायटी परिसर में पौधे लगाए गए। भवानीसिंह ने बताया कि सोसायटी परिसर मे पौधे होने से हरा भरा रहेगा और किसान भाईयो के बैठने के लिये भी सुविधा रहेगी। सोसायटी व्यवस्थापक ललित कुमार, सह व्यवस्थापक कालूराम, ताराचंद पुरोहित, सदस्य धनपतसिंह देवड़ा, जगसीराम भील गव शांतिलाल मौजुद थे।