भटाणा | केदारेश्वर महादेव मंदिर के बालुंद्रा परिसर में शिवकथा सुनते श्रद्धालु।
भास्कर न्यूज | भटाणा
कस्बे के समीपवर्ती मुनिजी कुटिया आश्रम केदारेश्वर महादेव मंदिर के बालुंद्रा परिसर में आयोजित सात दिवसीय शिवकथा की पूर्णाहुति मंगलवार को हुई। शिवकथा वाचक गिरीबापू अंतरराष्ट्रीय प्रखर वक्ता संती किशनगिरी बापू मुनिजी महाराज के सानिध्य में शिवकथा हुई। शिव कथा में गुजरात व राजस्थान के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था भाविक लोगों ने निशुल्क रखी गई। शिवकथा में शिवलिंग ऊं नम: शिवाय, भस्मरूद्राक्ष महात्म्य, शिवाय मंत्र महात्म्य, बिलपत्र महात्म्य, सती प्रागट्य संगीतमय प्रस्तुति दी गई। शिव कथा में पार्वती विवाह-कार्तिक प्रागट्य द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, पार्थिव लिंग पूजा, पोथीयात्रा-बंशीलाल नंदराम अग्रवाल परिवार के निवास इकबालगढ़ से हुई।