आबूरोड | एचजी इंटरनेशनल स्कूल में बंधुआ मजदूरी पर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य गोपाल कौशिक ने बताया कि ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड के लिए एचजीआई स्कूल का पंजीकरण हो चुका है। ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड के प्रोजेक्ट संख्या सात ‘बंधुआ मजदूर’ के तहत कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बंधुआ मजदूरों की गुलामी की दास्तां को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्रों ने पोस्टर, भाषण, कहानी से बंधुआ मजदूरों के उत्थान के लिए छात्रों को जागरूक किया। प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. जयश्री भट्ट के निर्देशन में छात्रों ने भारत समेत विभिन्न देशों में बंधुआ मजदूरों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। प्राचार्य ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।