रेलवे बोर्ड दिल्ली की यात्री सेवा समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र र| के नेतृत्व में जयंतीलाल, सुरेन्द्र भगत, पंचानन राव व डॉ. राजीव की सदस्यता में सात सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर स्टॉल्स पर मिलने वाले जनता खाने पर न तो एक्सपायरी डेट लिखी थी न ही उसका मूल्य और वजन। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा सात स्टॉल संचालकों से 5-5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। साथ ही संचालकों को व्यवस्था ठीक करने व बगैर बिल के सामान नहीं बेचने को पाबंद किया। टीम मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्टॉल पर पहुंची, जहां लाइसेंस एवं अन्य व्यवस्थाएं देखी। बिल बुक मांगी। व्यवस्थाएं सही नहीं मिलने पर स्टॉल पर मौजूद कर्मचारी को फटकार लगाई तथा सभी व्यवस्थाएं सही रखने की हिदायत दी। साथ ही बिना बिल के किसी प्रकार का सामान नहीं बेचने को पाबंद किया। उन्होंने वॉटर वेंडर मशीन पर पानी का सैंपल लेकर टीडीएस की मात्रा की जांच की। वॉटर बोटल क्रश मशीन में बोतल क्रश करके भी देखा।
फूड स्टॉल पर जनता खाने की सुविधा व्यवस्थित नहीं होने पर टीम के सदस्यों ने जताई नाराजगी
आबूरोड. रेलवे बोर्ड दिल्ली की टीम ने रेलवे स्टेशन पर प्याऊ को देखा। इसके बाद वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय व फूड प्लाजा पहुंचे। जनता खाना मांगा। खाने के पैकेट पर दर, वजन व और अवधिपार तारीख नहीं लिखी होने पर नाराजगी जताई। समिति अध्यक्ष ने कहा पैकिंग पर तीनों जानकारियां होनी चाहिए। यहां बेबी फूड भी नहीं मिला।
पार्लर पर रेट लिस्ट नीचे थी, जुर्माना लगाया
अमूल पार्लर पर रेट लिस्ट नीचेे होने पर मौजूद कर्मचारी को फटकारा तथा जुर्माना लगाया। इसके बाद प्लेटफार्म दो व तीन की स्टॉलों, पानी की प्याऊ पर लगे नलों एवं वॉटर वेंडिंग मशीनों का भी निरीक्षण किया। जहां भी कमियां पाई गई पहली बार जुर्माना वसूलने एवं व्यवस्थाओं को सुधारने के आदेश दिए। यात्री प्रतीक्षालय में मौजूद कई यात्रियों से व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर सुझाव भी मांगे। इस मौके डीआरएम राजीव कश्यप, एडीआरएम, स्टेशन अधीक्षक आरएन जाटव, रेलवे सुरक्षा बल थानाधिकारी प्रदीप कुमार, मारवाड़ जंक्शन के सीएमआई अशोक शर्मा व पीआरओ अशोक चौहान मौजूद थे।
स्टेशन पर टूटी मिली टाइल्स, नल भी मिले बंद
निरीक्षण के दौरान जब टीम सदस्य प्लेटफार्म एक पर मालगोदाम की ओर जा रहे थे तो उस दौरान शिव मंदिर के सामने की ओर टूटी टाइल्सें मिली। थोड़ा आगे काऊ केचर्स को भी सही नहीं बताते हुए इन व्यवस्थाओं को जल्द सही करवाने के आदेश दिए। लोगों ने समिति अध्यक्ष को आबूरोड स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के दौरान प्लेटफार्म पर लगे पानी के नलों को बंद करने के बारे में बताया। समिति अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को जांच के आदेश दिए। रेलवे पेसेंजर एसोसिएशन अध्यक्ष बसंत प्रजापत एवं महामंत्री सागरमल अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समिति सदस्य गोविंद कुमार, मनोज परनामी, अंकित जैन, मनीष अग्रवाल, अंकित जैन व मनीष अग्रवाल मौजूद थे।
टीम ने स्टेशन को दिए पासिंग मार्क
पत्रकारों से बातचीत के दौरान समिति अध्यक्ष से जब आबूरोड स्टेशन की व्यवस्थाओं को मार्किंग में कितने नंबर दिए जा सकते है के सवाल पर बताया कि स्टेशन पर सफाई एवं यात्री सुविधाओं की स्थिति ठीक है, लेकिन सुलभ कॉम्पलेक्स समेत जहां भी कमियां पाई गई उन्हें दुरुस्त करने के लिए कहा है। स्टेशन को पासिंग मार्क से ज्यादा नंबर दिए जा सकते है। ट्रेनों के ठहराव के दौरान नलों में पानी की समस्या को गंभीरता से लिया और कहा कि आगे ऐसा होता है, तो पूरे स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्लेटफार्म दो पर तीन दिनों में 12 पंखे और लगाने तथा 20 दिन में आवश्यकतानुसार बैंचें लगाकर यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने की बात कही।