बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में 391 बच्चों का उपचार
सिरोही | राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जावाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस शिविर में आंगनबाड़ी और विद्यालयों के 391 बच्चों की जांच कर 35 बच्चों को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान में रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ. एसएस भाटी, डॉ. बुधवरा, डॉ. जयप्रकाश कुमावत, डॉ. हनुमत, डॉ. हिमांशु, हेमंत, डॉ.दीपेश वानावत, डॉ. जयश्री मीणा, डॉ. कृति शर्मा, मदन लाल व एएनएम शकुंतला, मीरा और विमला ने सेवाएं दी।