ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, मोबाइल एवं चार्जर जब्त
आबूरोड | रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की एक टीम ने बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराया गया मोबाइल एवं चार्जर जब्त किया। पुलिस के अनुसार इटंदरा मेड़तियान पीएस रानी जिला पाली निवासी गणेशाराम पुत्र नेमाराम सिरवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह सूरत से गांव जा रहा था। आबूरोड स्टेशन पर ट्रेन से मोबाइल चोरी हो गया। रेलवे पुलिस थानाधिकारी दिलीपसिंह व टीम ने नडियाद निवासी मनीष पुत्र भग्गू व अंबरेली सूरत निवासी हिरण लिम्बाचिया पुत्र दिनेश को गिरफ्तार किया।