शिवगंज| पर्यावरण प्रेमी दल शिवगंज-सुमेरपुर की ओर से छावणी मुक्तिधाम पर आयोजित हमारी सिटी, हमारी स्वच्छता कार्यक्रम में दल के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर करीब एक क्विंटल कचरा हटाया है, जिसमें प्लास्टिक, कंटीली झाडियां, शराब के बोतलें, कांच के टुकड़े भी सम्मिलित थे, जिसकी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया है। कार्यकर्ता ओम प्रकाश कुमावत ने बताया कि श्रमदान सवेरे 8 से 10 बजे तक चला। दो घंटे तक चले कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी भंवरलाल, पोकर कुमावत, नींबाराम मीणा, प्रकाश कुमावत, पूर्व पार्षद राजेंद्र सोलंकी, ताराराम कुमावत, भंवरलाल, रमेश कुमावत, गुरू ललित भारती महाराज, स्नेक प्रेमी अशोक सोनी, कांस्टेबल चंदनसिंह, रतन मीणा, लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष डॉ रवि शर्मा, सोम प्रसाद साहिल, प्रकाश सोनी, डॉ युद्धिष्टर राठी, ललित हिंडोनिया समेत कई कार्यकर्ताओं ने मोक्षधाम पर श्रमदान किया। श्रमदान कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं व पर्यावरण प्रेमियों ने मोक्षधाम पर दो घंटे तक झाडू और फावड़े से सफाई कर करीब एक क्विंटल कचरा हटाया है।