टोडाभीम|उपखंड के गांव डौरावली व जौंल के ग्रामीणों को आम रास्तों के बीच जल भराव के कारण कीचडयुक्त सड़कों पर आवागमन से छुटकारा मिलेगा। राज्यसभा सदस्य डा. किरोडीलाल मीना की अभिशंसा पर राज्य सरकार ने इन दोनो गांवों के सौदर्यकरण के लिए 2 करोड़ 85 लाख की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृत किए गए है। महवा के पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय जौंल व डौरावली के आम रास्तों में जल भराव की समस्या के चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस समस्या को देखते हुए राज्यसभा सदस्य डा. किरोडीलाल मीना की अभिशंसा पर राज्य सरकार ने इन दोनों गांवों के सौदर्यकरण के लिए 2 करोड 85 लाख रूपए स्वीकृत किए है। पूर्व प्रधान ने मातासूला सड़क मार्ग से डौरावली जौंल तक 2.20 किलोमीटर तक सड़क व नालियों का निर्माण होगा। इस निर्माण की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्व सरपंच भरतलाल मीना ने बताया कि इससे ग्रामीणों को सुगम यातायात की सुविधा तो मिलेगी ही इसके साथ कीचडयुक्त रास्तों से निजात मिल पाएगी।
टोडाभीम|उपखंड के गांव डौरावली व जौंल के ग्रामीणों को आम रास्तों के बीच जल भराव के कारण कीचडयुक्त सड़कों पर आवागमन से छुटकारा मिलेगा। राज्यसभा सदस्य डा. किरोडीलाल मीना की अभिशंसा पर राज्य सरकार ने इन दोनो गांवों के सौदर्यकरण के लिए 2 करोड़ 85 लाख की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृत किए गए है। महवा के पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय जौंल व डौरावली के आम रास्तों में जल भराव की समस्या के चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस समस्या को देखते हुए राज्यसभा सदस्य डा. किरोडीलाल मीना की अभिशंसा पर राज्य सरकार ने इन दोनों गांवों के सौदर्यकरण के लिए 2 करोड 85 लाख रूपए स्वीकृत किए है। पूर्व प्रधान ने मातासूला सड़क मार्ग से डौरावली जौंल तक 2.20 किलोमीटर तक सड़क व नालियों का निर्माण होगा। इस निर्माण की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्व सरपंच भरतलाल मीना ने बताया कि इससे ग्रामीणों को सुगम यातायात की सुविधा तो मिलेगी ही इसके साथ कीचडयुक्त रास्तों से निजात मिल पाएगी।