झिलाय रोड स्थित श्री चिंताहरण गणेश जी मंदिर में सिया एवं गोपी ग्रुप के द्वारा श्री राम जानकी विवाह महोत्सव में महिला मंडल द्वारा छप्पन भोग की झांकी सजाकर राम दरबार का अलौकिक शृंगार किया। इस अवसर पर किवाड़ा गाेशाला के संत प्रकाश दास महाराज ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों के दौरान श्रद्धालु महिलाओं ने भाव-विभोर होकर नृत्य किया। इस अवसर पर चिंताहरण गणेश मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष वैशाली गुप्ता, शिमला, सावित्री, प्रमिला खंडेलवाल, आशा तोतला, सुनीता, कृष्णा, राजकुमारी, राधा, चंद्रकला खंडेलवाल सहित सिया एवं गोपी ग्रुप की सभी पदाधिकारी एवं महिलाएं मौजूद रही।
निवाई | चिंताहरण गणेश में राम-जानकी विवाह महोत्सव में श्रद्धालु।