टोंक|जिले में गुरू गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना के तहत 7 कार्यों के लिए 80 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। कलेक्टर आरसी ढेनवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत चबराना में मोक्षधाम की चारदीवारी एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए, पंचायत अरनिया माल के अल्लापुरा में सार्वजनिक मोक्षधाम की चारदीवारी, टीनशेड, छाया व हैंडपंप आदि कार्य के लिए 7 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत चांदसेन में भी मोक्षधाम घाट की अपूर्ण चार दीवारी को पूर्ण कराना एवं अन्य कार्य के लिए 10 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। कलेक्टर ने बताया कि इसी तरह ग्राम पंचायत चबराना के गुरू दयालपुरा में मोक्षधाम घाट की चारदीवारी व अन्य कार्य के लिए 15 लाख, पंचायत बमोर के सार्वजनिक मोक्षधाम इलाहीपुरा में टीनशेड मय चबूतरा, छाया व्यवस्था एवं अन्य कार्य के लिए 15 लाख, पंचायत रिण्डलिया रामपुरा के ग्राम सीतारामपुरा में मोक्षधाम की चारदीवारी के लिए 8 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत टोरडी के ग्राम अम्बापुरा में कब्रिस्तान की चारदीवारी निमार्ण कार्य के लिए 15 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।